लखनऊ, 6 जून (आईएएनएस)| कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की मार जनता को सबसे ज्यादा झेलनी पड़ी। वहीं अब कई राज्य ऑक्सीजन प्लांट लगा रहे हैं। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार को कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद से 66,000 करोड़ रुपये के निवेश के 96 प्रस्ताव मिले हैं। 16,000 करोड़ रुपये के प्रस्ताव जमा करने वाले 18 निवेशकों को भूमि आवंटित की गई है।
सरकार के एक प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि सभी औपचारिकताएं जल्द से जल्द पूरी की जाएं और परियोजनाओं का क्रियान्वयन भी सुनिश्चित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निवेशकों के साथ लगातार संपर्क में रहने और उनके निवेश के क्षेत्र से संबंधित नीति के अनुसार उन्हें सब्सिडी सहित हर संभव मदद देने को कहा है।
मुख्यमंत्री ने राज्य को चिकित्सा और औद्योगिक उपयोग के लिए ऑक्सीजन उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिए यूपी ऑक्सीजन उत्पादन संवर्धन नीति, 2021 पर भी चर्चा की।
प्रवक्ता ने कहा, “कई कंपनियों ने राज्य में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित करने में रुचि दिखाई है और मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से इन कंपनियों के शीर्ष प्रबंधन के संपर्क में रहने को कहा है ताकि उन्हें हर संभव मदद मुहैया कराई जा सके।”
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।