शाहजहांपुर। पुवायां की बेटी हनी गुप्ता ने परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने बिहार पीसीएस परीक्षा पास कर ली है। इससे परिवार में खुशी का माहौल है।
बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
शाहजहांपुर । पुवायां के मोहल्ला कसभरा आढ़त निवासी सराफा व्यापारी सुनील गुप्ता और गृहिणी ममता गुप्ता की पुत्री हनी गुप्ता ने हाईस्कूल और इंटर की पढ़ाई पुवायां के कैंब्रिज कॉन्वेंट स्कूल से की। हाईस्कूल में उनको 94.6 प्रतिशत अंक मिले और वह स्कूल की टॉपर रहने के साथ जिले में दूसरे स्थान पर रहीं। इंटर में भी उन्होंने 94.4 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने पटना के निट कालेज से बीटेक किया और इसके बाद आईवीएम कंपनी में 15 माह तक साफ्टवेयर डेवलपर का काम किया।
हनी गुप्ता का सपना आईएएस बनने का था। आईएएस की तैयारी के दौरान उन्होंने बिहार में पीसीएस की परीक्षा दी। बिहार लोक सेवा आयोग की 64 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में उनको 535वां स्थान प्राप्त हुआ है। उनका राजस्व अधिकारी के पद पर तैनाती मिलेगी। हनी गुप्ता के एक भाई क्षितिज गुप्ता क्वालकॉम कंपनी बंगलुरु में सीनियर इंजीनियर हैं और छोटे भाई अनिकेत गुप्ता दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएससी की पढ़ाई कर रहे हैं। हनी गुप्ता ने बताया कि वह आईएएस की तैयारी जारी रखेगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां, पिता और परिवार को दिया। उन्होंने कहा कि सपने को पूरा करने के लिए धैर्यपूवर्क पढ़ाई करें और परिश्रम में कमी न आने दें।फहद का क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पद पर चयन
तिलहर। मोहल्ला उम्मरपुर निवासी चीनी मिल से सेवानिवृत्त जाहिद अली खान के बड़े बेटे फहद अली खान का क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पद पर चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। फहद ने बताया कि उनके पिता बचपन से ही।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।