बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली, विशव अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पावन पर्व के उपलक्ष में विमल लाँन लाल फाटक बरेली में योगाभ्यास योगा चर्चित श्री ओंकार सिंह एवं उनके सहयोगीयो कराया आज योग दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा संयुक्त राष्ट्रीय द्वारा बुलाई गई महासभा के 27 सितंबर 2014 को विश्व योगा 21 जून को मनाने का प्रस्ताव रखा जिसमें दिसंबर 2014 को 193 देशों में से 175 देशों के समर्थ से विश्व योगा दिवस 21 जून को होना पारित हो गया
जिसमें भारत का नाम योग गुरु के रूप शिखर पर पहुंचा दिया है आज की दिन माननीय मोदी जी ने सभी को योगा करने के लिए प्रेरित किया जिसमें कोरोनावायरस में योगा के अभ्यास के लगातार मरीजों को ठीक करने के अति आवश्यक है और युवा के अब अभ्यास में प्रार्थना योगिक जोगिन प्राणायाम एवं योग के आसार करेंगे साथ में योगा करता श्री ओंकार सिंह ने योग का महत्व समझाया और लाभ के बारे में प्राणायाम हमारे फेफड़े व शासन प्राणी को स्वस्थ बनाता है मजबूत करने के साथ ही रोगों से लड़ने की क्षमता को विकसित करता है योगाभ्यास अनेक प्रकार की बीमारियों से मुक्ति दिलाता है जैसे ब्लड प्रेशर शुगर अवसाद कब जैसे अनेकों रोगों से स्थाई रूप से लाभ प्राप्त होता है योगा का मतलब योगासन समाधि तथा लोगों का मतलब जोड़कर योगा के निरंतर अभ्यास से ही एक परमात्मा की तरफ जुड़ते जाते हैं
और ईश्वर से प्यारी विशेष आस्था बन जाती है पंतजलि योगा सूत्र के अनुसार किसकी प्रवृत्तियों को निगमन करने को योगा कहते हैं क्योंकि चित्र का मतलब हमारा मन जब खराब रहेगा तो हमारा स्वास्थ्य खराब ही भी रहेगा योगा के नियमित अभ्यास से मनुष्य मनुष्य के प्राप्त करके संसार के सभी दिव्य चेतना को प्राप्त कर सकता है योगदान दिया. (माननीय सांसद श्री धर्मेंद्र कश्यप जी) श्री यशवीर सिंह श्री नेतराम मौर्या जी श्री उमेश शर्मा जी श्री हरपाल जी श्री जगमोहन जी श्री मदन पाल सिंह जी श्रीमती अंजू श्रीमती मधु श्रीमती नीलम देवी श्रीमती स्नेहा सिंह
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव