बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली , आम आदमी पार्टी की आज दिनांक 22 जून को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें प्रदेश सचिव नरेश गुप्ता जी व जिला प्रभारी मौजूद रहे इस मीटिंग के दौरान जिलाध्यक्ष जनक प्रसाद ने जिला प्रवक्ता से बदतमीजी की इसके जवाब में उन्होंने अपने पद से मौखिक रूप से इस्तीफा दे दिया और कहा बदतमीज के साथ बदतमीजी नहीं करते हम शिक्षित है सभी के सम्मान की भावनाओं को समझते हैं । अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे हालांकि इस दौरान ऐसी घटना घटित होने के बाद पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं में भी खलबली मच गई । शाने आलम के जाते ही काफी सारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उठ करके चले गए शाने आलम द्वारा सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को संतुष्टि दी गई और बताया कि वह पार्टी से इस्तीफा नहीं दे रहे हैं पार्टी में काम करेंगे और कोशिश है कि जिला अध्यक्ष के रूप में काम करें।
मैं अपने पद से अपने सम्मान की तुलना नहीं करता। मेरा काम ही मेरा सम्मान है। पिछले 1 साल में मैंने तन- मन- धन के साथ काम किया है और आगे भी करता रहूंगा । उन्होंने अपना दफ्तर को भी पार्टी के ऑफिस बनाने के लिए कहां है। इसके अलावा आदमी पार्टी से संबंधित बैठकों का कराने की जिम्मेदारी खुद लेने को कहा l और प्रति महा एक हजार रुपए चंदे के रूप मे देने का दावा किया। पूर्व में महिला जिला अध्यक्ष वर्तमान में मंडल प्रभारी सुमन कश्यप ने बताया कि मिशन 2022 के लिए आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष बदलने की आवश्यकता है l क्योंकि जिला अध्यक्ष जनक प्रसाद का कठोर व्यवहार हमेशा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों को निराश करता है l वह किसी का भी अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते,भरी बैठक के सामने सभी लोगों के साथ में किसी भी पदाधिकारी का अपमान कर देते हैं। इस तरह की गतिविधियां संगठन के लिए उचित नहीं है। अगर जिला अध्यक्ष जनक प्रसाद ना होते तो आज आम आदमी पार्टी का संगठन बरेली में सबसे बड़ा संगठन होता । इससे पहले भी उन्होंने कई सारे पदाधिकारियों को अपनी मनमर्जी से हटाया है और अब पदाधिकारियों को इस्तीफा देने पर मजबूर कर रहे हैं । जिलाध्यक्ष जाती धर्म देखकर के संगठन को चला रहे हैं यह बात इससे साफ-साफ सिद्ध होती है की जिला अध्यक्ष एस .सी.एस.टी.
महिला जिलाध्यक्ष एस .सी.एस.टी.
जिला अध्यक्ष छात्र प्रकोष्ठ एस .सी.एस.टी.
जिला उपाध्यक्ष एस .सी.एस.टी.
जिला सचिव एससी एसटी और अन्य पदाधिकारी भी एससी एसटी से है ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव