November 17, 2024

राष्ट्रीय एनजीओ एफी इंडिया फाउंडेशन  सौम्या शर्मा बरेली मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को किया जागरूक 

बरेली , जहां कोरोना के कठिन दौर में एक तरफ लोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो रात दिन एक करके लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। ऐसा ही एक नाम है बरेली शहर की सौम्या शर्मा का जो पूरे कोरोना काल में लोगों की हर संभव मदद करने में जुटी रहीं और अभी भी घर घर जाकर लगातार लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही हैैं।
सौम्या शर्मा बरेली कॉलेज  की छात्रा है एवं राष्ट्रीय सेवा योजना में सक्रिय रूप से जुड़ी हुई है। उन्होंने बताया कि उनके मन में यह सेवा भाव जगाने का कार्य उनकी अध्यापिका श्रीमती सारा वासु जी ने किया । जिन्होंने समझाया की एनएसएस का लक्ष्य ही होता है “नॉट मी बट यू” यानी खुद से पहले आप, और पिछले कुछ समय से श्रीमती अमिता जी जो कि इस वक्त एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी भी हैं निरंतर उन्हें सहयोग और आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
सौम्या शर्मा राष्ट्रीय एनजीओ एफी इंडिया फाउंडेशन के साथ भी जुड़ी हुई हैं जिसके साथ मिलकर गरीब बच्चों को निःशुल्क शिक्षा और पाठ्य सामग्री मुहैया कराती हैं। साथ ही समय-समय पर उभरते विषयों पर लोगों को जागरुक करने का कार्य कर रही है इसके अलावा वह मुक्त शिक्षा, मनु कौशल विकास (मेंटल बैलेंस) नारी सुरक्षा एवं स्वावलंबन जैसे विषयों पर भी शिविरों का आयोजन करती रहती हैं। इनके सराहनीय कार्यों को देखते हुए अब तक कई संगठन इन्हें सम्मानित एवं पुरस्कृत कर चुके हैैं।

About Author

You may have missed