November 17, 2024

मकान मालिक को किया लहूलुहान चोरी कर भाग रहे थे और एनसीआर दर्ज कर टाल दिया

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

पीलीभीत ,  शहर में रविवार रात मोहल्ला शेर मोहम्मद में एक मकान में चोरी करने के इरादे से घुसे युवक को मकान मालिक ने पकड़ लिया। इसके बाद आरोपी ने मकान मालिक पर धारदार हथियार से गर्दन पर हमला कर भाग गया। घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने तहरीर मिलने पर मामले को महज एनसीआर दर्ज कर टाल दिया।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद निवासी 56 वर्षीय अफसर खां ने बताया कि वह रविवार रात दस बजे परिवार के सो रहे थे। 12 बजे करीब एक युवक चोरी करने के लिए उनके मकान में घुस गया और जेब में रखे 12 हजार रुपये निकाल लिए। आहट होने पर वह जागे और आरोपी को पकड़ लिया। बचने के लिए उसने धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर घायल कर दिया और भाग गया। चीख सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए और सूचना डायल 112 को दी। मौके पर कोतवाल अतर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया। व्यक्ति की गर्दन पर 13 टांके आए। पुलिस को देर रात ही तहरीर दे दी गई। मगर पुलिस ने चोरी और जानलेवा हमले के इस मामले में खेल कर दिया। सिर्फ एनसीआर दर्ज की गई है। इसे लेकर जब पुलिस फंसने लगी और मामला अधिकारियोंइस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने एनसीआर दर्ज की थी। मामला चोरी के इरादे से घुसे युवक ने मकान मालिक पर हमला किया है। इस लिए मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा बढ़ाने के निर्देश कोतवाली पुलिस को दिए गए है। साथ ही खुलासे के लिए टीमें लगाई गई है।

About Author