बाबूराम(बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली , भमोरा बाबा रामदास महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर बीएससी एग्रीकल्चर के पशुपालन विषय की परीक्षा देने पहुंचे सैकड़ों विद्यार्थी उस समय हैरान रह गए जब वहां ताले लटके मिले। काफी देर इंतजार के बाद भी परीक्षा के बारे में कोई साफ जानकारी नहीं मिली तो गुस्साए विद्यार्थियों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। दो घंटे जाम के बाद पहुंची पुलिस ने कॉलेज के स्टाफ को बुलाया, तब कहीं परीक्षा शुरू हुई।
रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से जारी कार्यक्रम के मुताबिक आंवला के उपराला गांव स्थित गौरी शंकर महाविद्यालय के बीएससी कृषि के विद्यार्थियों का सोमवार सुबह नौ बजे से सैदपुर कनी भोलापुर गांव के बाबा रामदास महाविद्यालय में पशुपालन विषय का पेपर था। विद्यार्थी सुबह परीक्षा देने महाविद्यालय पहुंचे तो वहां सिर्फ दो चपरासी थे। परीक्षा कक्षों में ताला लटका हुआ था। काफी देर इंतजार के बाद भी जब परीक्षा कराने स्टाफ नहीं पहुंचा, न ही परीक्षा के बारे में कोई जानकारी मिली तो विद्यार्थी भड़क उठे। उन्होंने बरेली-बदायूं रोड पर जाम लगाकर हंगामा और
नारेबाजी शुरू कर दी।विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि पहले उन्हें बताया गया था कि उन्हें बगैर परीक्षा के ही प्रमोट कर दिया गया है। फिर आठ दिन पहले संदेश भेजा गया कि पांच जुलाई को नौ बजे से उनकी परीक्षा होगी। अब परीक्षा केंद्र पर परीक्षा कराने के लिए ही कोई नहीं है। करीब दो घंटे तक जाम लगा रहने से जब हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लगी तो भमोरा पुलिस के साथ गौरी शंकर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जुगेंद्र सिंह भी पहुंच गए। उन्होंने विद्यार्थियों को समझाकर जाम खुलवाया। पुलिस ने बाबा रामदास कॉलेज के स्टाफ को बुलाया तो करीब 11 बजे परीक्षा शुरू कराई गई जो दो बजे तक चली। छात्र सौरभ कुमार और रविंद्र देव ने बताया कि परीक्षा केंद्र की अव्यवस्था की
वजह से सभी छात्रों ने मानसिक तनाव में पेपर दिया है।
परीक्षा के संबंध में हमें कोई सूचना नहीं दी गई थी। विद्यार्थियों के आने के बाद ही जानकारी हुई तो आननफानन व्यवस्था कर परीक्षा कराई गई। – डॉ. पंकज शर्मा, प्राचार्य बाबा रामदास महाविद्यालय
रुहेलखंड विश्वविद्यालय से ईमेल भेजकर सूचना दी गई थी।
महाविद्यालय प्रबंधन अगर पहले ही व्यवस्था कर लेता तो विद्यार्थी हंगामा नहीं करते।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव