मिलाकर 20 लोगों पर एफआईआर, पुलिस ने लगाईं गंभीर धाराएं सोमवार रात मामूली विवाद के बाद नैनीताल रोड पर की थी फायरिंग
बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली। बाइक टकरा जाने के मामूली विवाद के बाद नैनीताल रोड पर सरेआम फायरिंग कर पांच लोगों को घायल कर देने के मामले में प्रेमनगर पुलिस ने सपा नेता जुनैद अली उर्फ लकी शाह और पुलिस के मुखबिर फुरकान उर मोंटू को नामजद कर 20 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। लकी शाह और मोंटू दोनों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।
सोमवार रात करीब नौ बजे बानखाना में रहने वाला मोंटू केडीईएम इंटर कॉलेज के पास नासिर की वर्कशॉप पर अपनी बाइक सही करा रहा था। इसी दौरान शाहबाद का सपा नेता लकी शाह वहां पहुंचा जिसकी बाइक से मोंटू की बाइक में टक्कर लग गई। इसी बात पर दोनों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई जिसके बाद दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। गोली लगने से मोंटू के साथ नैनीताल रोड पर गुजर रहे राहगीर अजहर, शाहिद, सूफियान और जोया फातिमा घायल हो गईं थीं। पुलिस के मुताबिक लकी शाह और मोंटू पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। अज्जी भी हत्या के आरोप में जेल जा चुका है। दूसरे आरोपियों पर भी मुकदमे दर्ज बताए जा रहेदरोगा ने लिखाई रिपोर्ट, 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट लगा
फायरिंग के दौरान नैनीताल रोड पर भगदड़ मच गई थी, साथ ही आसपास की दुकानें भी बंद हो गईं। जब पुलिस ने रिपोर्ट लिखने की बात कही तो दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया। इसके बाद दरोगा विजय पाल सिंह की ओर से बानखाना निवासी मोंटू, सूफियान, शाहबाद के लकी शाह, हाजी इमरान नासिर मिस्त्री संवाद और दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ बलवा, मारपीट, जानलेवा हमला और 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव