November 17, 2024

बरेली मंत्री के निर्देशों को गंभीरता से लेंगे लेकिन हालत यह है

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने दिसंबर में ही निर्देश दिया था कि गर्मियों में पर्याप्त बिजली आपूर्ति के लिए फरवरी तक जरूरी काम पूरे कर लिए जाएं। मार्च में बरेली आए तो भी यही बात दोहराई। प्रभारी मंत्री होने के नाते उम्मीद थी कि बरेली के अफसर ऊर्जा मंत्री के निर्देशों को गंभीरता से लेंगे लेकिन हालत यह है कि पूरा जिला सर्वाधिक संकट झेल रहा है। शुक्रवार को ढाई लाख से भी ज्यादा आबादी ने लगभग पूरे दिन अघोषित कटौती झेली। अब शनिवार को भी अनुरक्षण कार्यों के लिए कई इलाकों में कटौती का एलान किया गया है। विद्युत विभाग के अधिकारी ने ट्रांसफार्म की 5 साल की गारंटी दी
50 मिनट भी नहीं चला 50 लाख का ट्रांसफार्मर
बृहस्पतिवार को लाल फाटक पर लगाया गया था उच्च क्षमता का ट्रांसफार्मर
बरेली। ओवरलोडिंग और ट्रिपिंग से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए लाल फाटक सबस्टेशन पर लगाया गया उच्च क्षमता के ट्रांसफार्मर में बृहस्पतिवार की रात लोड पड़ते ही तेज धमाके के साथ आग लग गई।
50 लाख से ज्यादा कीमत का ट्रांसफार्मर 50 मिनट में ही जलकर बर्बाद हो गया।
ट्रांसफार्मर खरीदते समय ठीक से जांच न करने की वजह से पावर कॉरपोरेशन को पहले भी करोड़ों की चपत लगा चुकी है। अब भी उपभोक्ता इसका खामियाजा भुगत रहे हैं। ट्रांसफार्मर की खरीद में एक बार फिर धांधली उजागर हुई है। लाल फाटक सबस्टेशन पर ओवरलोडिंग दूर करने के लिए बृहस्पतिवार को पांच एमवीए के बजाय आठ एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। रात आठ बजे के बाद इससे बिजली सप्लाई शुरू की गई। 50 मिनट बाद जैसे ही लोड बढ़ा, तेज धमाके के साथ ट्रांसफार्मर में आग लग गई और बिजली गुल हो गई। आनन-फानन में अधिकारियों ने पुराने ट्रांसफार्मर को चार्ज कर सप्लाई चालू कराई। फजीहत से बचने के लिए अधिकारी लाखों का ट्रांसफार्मर जलने का मामला दबा गए। शुक्रवार को पावर कॉरपोरे के दफ्तर में यह चर्चा आम हुई तो ट्रांसफार्मर की खरीद प्रक्रिया पर फिर सवाल उठने लगे।
कई बार ट्रांसफार्मर लगाने के दौरान फाल्ट पकड़ में नहीं आ पाता है। ट्रांसफार्मर क्यों फुंका, इसकी जांच कराई जा रही है। निर्माण में गड़बड़ी मिलने पर संबंधित फर्म को ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। इलाके में रात में ही वैकल्पिक इंतजाम कर बिजली चालू करा दी गई थी। – यूसी सोनकर, अधिशासी अभियंता

About Author

You may have missed