बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
शाहजहांपुर , आज दिनाँक 27/07/2021 को ब्लाक संसाधन केन्द्र खुटार में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राकेश कुमार जी खुटार का विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने अपनी पूरी बखूबी निभाई की जिम्मेदारी कार्य किया है कि वह अपने ब्लॉक के अंदर जितने भी विद्यालय हैं सरकारी विद्यालय वहां पर किताबों की और शिक्षकों की अच्छी व्यवस्था उपलब्ध कराएं और वहां की नीतियों और व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित । करते हैं और बताया उन्होंने अपने कार्यकाल में सारे स्कूल समय-समय पर बच्चों को किताबें और बच्चों के बारे में अच्छी शिक्षा दिलाना बताया कि शिक्षक की दुनिया में छात्र छात्रा स्कूल से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के बाद अपने आसपास के क्षेत्र में अच्छे कार्य करते हैं और बताया गया है कि और विद्यालय और खंड शिक्षा अधिकारी ने कभी भी किसी शिक्षक को परेशान नहीं किया, समय से सभी शिक्षकों का वेतन निर्गत हुआ। सभी शिक्षकों के प्रति बहुत ही सौहार्दपूर्ण रवैया रहा। हर शिक्षक यही जानता था कि सर मुझे सबसे अधिक स्नेह करते हैं बल्कि सच्चाई यह है कि वह सभी शिक्षकों के साथ एक जैसा प्रेम, स्नेह व सौहार्द की भावना से ओतप्रोत व्यवहार रखते खंड शिक्षा अधिकारी के बारे में कहा जिससे वह विशाल प्रतिभा व कुशल व्यक्तित्व के धनी हैं,विभिन्न शासनदेशों का गहन अध्ययन करने के पश्चात ही नियम पूर्वक कार्यों को बखूबी अंजाम प्रदान करते थे। इस अवसर और समेत कई लोगों ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में अवनीश कुमार मिश्र,संजय कुमार मिश्र,विवेक कुमार शुक्ला, पंकज वर्मा, विष्णु दयाल , मुकेश कुमार ,वीरपाल, अविनाथ कुमार,हरीन्द्र कुमार,सुबोध त्रिपाठी, राम दयाल तिवारी, ऋषि कुमार अवस्थी, आशुतोष मिश्र,सतेंद्र कुमार, अंकित कुअंकित कुमार सिंह,आदि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।