November 17, 2024

महिला शक्ति केंद्र बरेली के द्वारा बरेली इंटर कॉलेज बरेली में एवं रिंकी सैनी जिला समन्यवक महिला शक्ति केंद्र बरेली में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुभाष नगर बरेली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । आज श्री नीता अहिरवार उप निदेशक महिला कल्याण जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देशानुसार मिशन शक्ति अभियान 3. अंतर्गत महिला विभाग से कु . सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी/ महिला शक्ति केंद्र बरेली के द्वारा बरेली इंटर कॉलेज बरेली में एवं रिंकी सैनी जिला समन्यवक महिला शक्ति केंद्र बरेली द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय सुभाष नगर बरेली में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बालिकाओं को महिलाओं तथा बच्चों के प्रति हिंसा से संबंधित कानूनों तथा अन्य प्रावधानो बाल श्रम बाल विवाह घरेलू हिंसा एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं ।

विभिन्न कार्यक्रमों जैसे मेगा इवेंट रक्षा उत्साह नायिका निगाही में कन्या जन्मोप्सव हाई स्कूल इंटरमीडिएट की टॉप10 बालिकाओं वरना उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनि मे लाभार्थियों को 4000.प्रति. माह ) उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना( सामान्य) योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को रु.2500 प्रति माह दिया जायेगा पति की मृत्यु परान्त निशश्रित माहिल पेशन योजना से 500 रु. प्रति माह की दर से 1500रु. तिमाही एवं कन्य सुमंगला योजना मे 6 श्रेणियो मे 15000 रु.से लाभ प्रदान किया जाता हैं ।

मिशन शक्ति अभियान 6 के अंतर्गत यौन हिंसा लैगिंग असमानता घरेलू हिंसा कन्या भूषण सत्या कार्य स्थल लैगिक हिसा तथा दहेज बालिकाओं स्वालंबी वनाना उनमे सुरक्षित परिवेश की अनूभूति कराना जागरूकता पैदा करना आत्म सुरक्षा की कला विकसित करने करने हेतु महिलाओं तथा बच्चों को प्रशिक्षित करना सुरक्षा शपथ तथा उजागर कराने एवं बाल विकास एवं मनोसामाजिक मुद्दों से सुरक्षा तथा सपोर्ट अपितु जागरूक किया गया एवं 181 महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर आपात सेवा आदि हेल्प लाइन डब्लू की जानकारी दी।

About Author

You may have missed