रेलवे सुरक्षा बल बरेली इज्जत नगर में मनाया जा रहा है रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस
बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को स्थापना परेड का आयोजन रेलवे स्टेडियम में हुआ। इस अवसर पर डीआरएम आशुतोष पंत ने रेलवे सुरक्षा बल परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली।
जवानों को संबोधित करते हुए डीआरएम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा दस सितंबर 1959 को रेलवे सुरक्षा बल अधिनियम लागू किया गया था, जिसका उद्देश्य रेलवे संपत्ति, रेलवे परिसर एवं यात्रियों की समुचित सुरक्षा एवं बचाव करना था। उन्होंने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत प्रत्येक क्षेत्रीय रेलों में विगत वर्षों में रेलवे सुरक्षा बल में महिला बल सदस्यों की भागीदारी बढ़ायी गई है, जो अन्य से अधिक है। इससे महिला यात्रियों के विरुद्ध अपराधों में कमी आई है।
उन्होंने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर महिला यात्रियों की सुरक्षा एवं जागरूकता हेतु महिला बल सदस्यों के द्वारा ‘मेरी सहेली अभियान’ चलाया जा रहा है। रेलवे सुरक्षा बल में कुल बल कर्मियों में दस फीसदी महिला बल सदस्य वर्तमान में कार्यरत है। इस दौरान जवानों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ भी दिलाई गई। वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडे ने आशा जताई कि रेलवे सुरक्षा बल के समस्त जवान अपनी शपथ सदैव याद रखेंगे। इस दौरान पौधे भी लगाए गए, जिसमें डीआरएम के अलावा एडीआरएम (परिचालन) अजय वार्ष्णेय, एडीआरएम (इंफ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडे शामिल रहे।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना