बाबूराम( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली । में इंडियन लाइंस मार्शल आर्ट अकादमी की ओर से निशुल्क कराटे ट्रेनिंग कैंप लगाया गया जिसमें लड़कियों के अधिक भाग लिया 15 दिन निशुल्क कराटे ट्रेनिंग कैंप का समापन कार्यक्रम मे बिथारी चैनपुर के मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख हरेंद्र सिंह पटेल कोच विवेक राणा ने मुख्य अतिथि का फूल माला पहनाकर स्वागत किया कोच आशी मौर्या ने महिला थाने की स्पेक्टर छवि सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया और कराटे के आत्मरक्षा के गुर सिखाए और बताओ लड़कियों को कराटे सीखना जरूरी है और लड़कियां स्कूल जाते समय ट्रेन में सफर करते समय बस में सफर करते समय कोचिंग जाते समय किसी का शिकार हो सकती है।
इसीलिए उनको आत्मरक्षा की ट्रेनिंग लेनी चाहिए निशुल्क कराटे ट्रेनिंग में अधिक बच्चों ने भाग लिया महिला स्पेक्टर चारू वर्मा ने बताया कि आजकल की बढ़ती छेड़खानी बचने के लिए कराटे सीखना जरूरी है बच्चों में अधिक संख्या में भाग लिया बच्चों के नाम यशिका मौर्य गुनगुन शुक्ला ज्योति गुप्ता
हर्षिता सिंह काव्य यादव सिद्धार्थ कौशल शकुन राजपूत आकांक्षा कौशल रिदनी कौशल श्रेष्ठ अंजलि अंशिका राजपूत अनुष्का शर्मा सोनाक्षी राणा तान्या गुप्ता आराध्या दीक्षित खुशबू खुशी कश्यप सौम्या कश्यप नूर फिजा राधिका याशिका जौहरी यामिनी मौर्य तृप्ति अंतरा शर्मा और नितेश राजपूत आकाश राजपूत शेर सिंह किशन राजपूत आदि मौजूद सेंसेई यतेन्द्र कुमार।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना