बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली । मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पूरा विश्व शिक्षक दिवस मना रहा है जबकि आप के प्रदेश के गैरअनुदानित स्कूलों के शिक्षक कोरोना महामारी काल में पन्द्रह महीने बन्द रहे स्कूलों के कारण बिना वेतन कैसे जीवित हैं यह वह ही जानते हैं।आपके राजनैतिक दल के तमाम विधायकों , सांसदों ने समिति के अनुरोध पर आपसे इन शिक्षकों को आर्थिक सहायता दिये जाने की अपील की। उक्त अपीलों पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है। आज शिक्षक दिवस पर प्रदेश के मुखिया के नाते शिक्षकों को उपहार के रूप में कृपया आर्थिक सहायता घोषित कर दें। यह निर्णय प्रदेश के अगले चुनाव में सरकार गठन में निर्णायक भूमिका निभा सकता है ।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
भक्त के वश में है भगवान : स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज
राज्य स्तरीय बैण्ड प्रतियोगिता में बरेली की टीम लखनऊ रवाना