November 17, 2024

बरेली एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में निरंतर जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़ा वितरण अभियान चल रहा

बाबूराम (बरेली व्यरो चीफ)

बरेली । एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश के तत्वाधान में निरंतर जरूरतमंद लोगों के लिए कपड़ा वितरण अभियान चल रहा है समिति के प्रदेश अध्यक्ष प्रतिपाल सिंह (बंटी ठाकुर ) ने कहा जब मन में चाहा हो तो रहा आसानी से बन जाती किसी सेवा भाव के साथ एक गूंज सेवा समिति निरंतर कार्य कर रही है हर वर्ग हर जाति हर धर्म से लगव चाहिए, जनसेवा के लिए समर्पण का भाव चाहिए समिति के सदस्य के प्रयास से कपड़ा बैंक की स्थापना जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए की गई और इस अभियान के तहत अभी तक लगभग 2200 परिवारों तक संस्था के सदस्य निरंतर कपड़ा वितरण राशन वितरण और जरूरत की वस्तुएं वितरण कर चुके हैं ।

इसका श्रेय एक गूंज सेवा समिति के सदस्यों को जाता है जो निरंतर विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं उनके चेहरों पर खुशी लाने का प्रयास कर रहे शिक्षा के क्षेत्र में भी उनके परिवार के बच्चों को प्रेरित करते हैं और सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराते हैं नैनीताल रोड पर सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में निवास कर रहे परिवारों को कपड़े और फल का का वितरण किया कपड़ा वितरण अभियान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष बंटी ठाकुर, गीता दोहरे ,राजन कुमार ,पारस सिंह, पवन कालरा एवं समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे ।

About Author

You may have missed