बाबूराम ( बरेली व्यरो चीफ)
बरेली | बरेली मे दुर्गा वाहिनी के द्वारा सूखा बांन खाना होलीका देवी मंदिर की गौशाला में गौमाताओं का पूजा अर्चना की गयी
संगठन की विभाग संयोजिका श्रीमती साधना सिंह ने गौ, गंगा गीता, गायत्री के महत्व पर प्रकाश डाला और गायों के देसी गायों के संवर्धन पर जोर दिया। सरकार से मांग की कि गाय माता को शीघ्र से शीघ्र राष्ट्रमाता घोषित किया जाना चाहिए।
गो धूलि को प्रतिदिन मस्तक पर लगाने से व्यक्ति अपने दुर्भाग्य की रेखाओं को सौभाग्य में बदल सकता है । देश में गोवंश की हत्या पर अंकुश लगना चाहिए ।
इस अवसर पर दुर्गा वाहिनी की जिला सह संयोजिका मोनिका लूथरा जी एवं राष्ट्र सेविका समिति की उषा शर्मा जी मोनिका शर्मा जी उपस्थित रहीं राष्ट्रीय युवा वाहिनी राष्ट्रीय युवा हिंदू वाहिनी के सभी पदअधिकारियों ने यह संकल्प लिया है कि हम गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित करवाने की पूरी पूरी कोशिश करेंगे और हम चाहते हैं सरकार हमारी बात सुने जिला उपाध्यक्ष विवेक राना एवं नितिन राजपूत जी जुगल राजपूत रानू कश्यप अनुज कुमार अभिजीत ठाकुर प्रदीप शर्मा जी अन्य गण उपस्थित रहे ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव