November 17, 2024

चौबारी रामगंगा मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मचाई धूम

बाबूराम ( बरेली व्यरो चीफ)

बरेली । बरेली के चौबारी  में हर साल लगने वाले गंगा मेले में इस साल सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। 19 नवंबर 2021 को स्थानीय चौबारी रामगंगा मेले में शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया।लोकनृत्य कार्यक्रम “नवज्योति नृत्य नाटय संस्था” की हरजीत कौर के निर्देशन में उनकी टीम ने प्रस्तुत किये।नाटकों की मंचीय प्रस्तुति लेखक/निर्देशक-जे. सी. पालीवाल, कॉर्डिनेटर-शाहिद हुसैन की टीम ने प्रस्तुत किये। जिसमें मुख्य रूप से “महिला सशक्तिकरण” और “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” के माध्यम से जनता को जागरूक किया गया ।

तमाम सरकारी योजनाओं की जनता को जानकारियां मनोरंजक तरीके से बतायी गयीं। इस अवसर पर तहसीलदार, नायब तहसीलदार, देवेन्द्र रावत,पवन कालरा, मोहम्मद नवी, सुनील धवन, वी. एस. सक्सेना, दिनेश पालीवाल का विशेष योगदान रहा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य रूप से आल इंडिया कल्चरल एसोसिएशन,जिला समारोह समिति, जवाहर सांस्कृतिक दल, कौमी एकता एसोसिएशन आदि संस्थाओं द्वारा अपने 20 कलाकारों के माध्यम से नुक्कड़ नाटकों का मंचन और सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं तथा घाटों की सफाई की जा रही है।जिसमें शाहिद हुसैन, हरजीत कौर, नूरेन, मेराज, शायर कुरैशी, आफताब आदि का सहयोग रहा ।

About Author

You may have missed