November 17, 2024

बरेली : साकार संस्था ने मनाया दिव्यांग दिवस।

भोजीपुरा ब्लाक के दिव्यानंद आश्रम के प्रांगण में साकार संस्था ने भोजीपुरा क्षेत्र के  15 गांव के 150 दिव्यांग व्यक्तियों के साथ मनाया दिव्यांग दिवस ।

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली /  साकार संस्था ने दिव्यांग दिवस पर गांव से आए दिव्यांग व्यक्तियों के साथ  इंसान शरीर से विकलांग तभी होता है जब वो दिमाग से विकलांग हो जाता है। इस चर्चा के साथ उपस्थित प्रतिभागियों के साथ चर्चा की गई। इसी क्रम में साकार संस्था की निर्देशक शिल्पी अग्रवाल जी ने दिवायांग दिवस  चर्चा करते हुए कहा कि मत कहना किसी को विकलांग हौसला तभी बढ़ेगा और किसी भी व्यक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए सभी का सम्मान करना चाहिए अगर किसी भी प्रकार की किसी को समस्या हो तो हमारे जिलाधिकारी जी अपने हक की बात कार्यक्रम रखते हैं तो उसमें जाकर अपने हक की बात कर सकते हैं और आज दिव्यांग दिवस पूरे विश्व में मनाया जाता है इसके उपलक्ष्य में प्रतिभागियों के साथ आर्ट प्रतियोगिता,गुब्बारे वाली गतिविधि कराईं गईं ।

इसी क्रम में दिव्यांग व्यक्तियों के साथ ममता जी द्वारा एक पैनल के माध्यम से चर्चा की जिसमें दिव्यांग होने से किस प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, विकलांग होने से किस प्रकार से हमारे समुदाय के लोग हमें किस नजर से देखते हैं, इसी क्रम में ममता जी ने बताया की हम सबका अधिकार है कि अपने समाज में रह रहे दिव्यांग व्यक्तियों का सम्मान करें आदर पूर्वक ताकि उनको एहसास न हो अपने दिव्यांग होने पर, इसी क्रम में किशोरियों ने नुक्कड़ नाटक किया उसमें दिखाया की आज के समय में शिक्षा क्यों जरुरी है। इसी के साथ संस्था निदेशक शिल्पी अग्रवाल जी के द्वारा जिन प्रतिभागियों ने खेल में प्रतिभाग किया उनको सम्मानित किया गया। इस इस कार्यक्रम को जाग्रति की गीत के साथ सभी को धंयवाद देखा कार्यक्रम का समापन किया । इस कार्यक्रम का संचालन वीरपाल व कमलेश ने किया प्रीति ममता शहनाज का विशेष सहयोग रहा ।

About Author

You may have missed