बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / राजकीय मूक बधिर विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर दिव्यांग जनों के बीच पहुंचकर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ पवन सक्सेना ने कहा कि दिव्यांग माने विकलांग यानी प्रकृति जो हम इंसानों को देती है, उसमें से कुछ आधा – अधूरा। अपूर्ण। लेकिन, क्या यह पूरा सच है। मुझे लगता है शायद यह सच और सोच ही अपूर्ण है। प्रकृति किसी को भी अपूर्ण नहीं रहने देती। अगर कुछ कहीं छूटता है तब किसी ना किसी दूसरी शक्ल में पूर्णता आ ही जाती है। बस, शर्त इतनी सी है कि सही मौके पर इस देन को पहचाना जा सके। उपजा प्रेस क्लब एवं ह्यूमन चेन के पदाधिकारियों ने मिलकर इस अवसर पर दिव्यांग जनों को सामग्री वितरण करके उनके साथ यह दिवस मनाया ।
उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पवन सक्सेना जी के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. राजेश शर्मा, सचिव आशीष जौहरी, ह्यूमन चेन की प्रमुख डा. उज्मा कमर, शाजिया आजम,और सभी साथियों ने दिव्यांग साथियों से मुलाकात की। इस मौके पर दिव्यांग सेवा समिति के प्रमुख मोहम्मद शकील साहब ने बताया कि सरकार के बनते ही वह मुख्यमंत्री जी से मिलकर उनके समक्ष 17 मांगे रखी थी परंतु एक भी मांग पूरी नहीं हो पाने के कारण वह बहुत निराश है। उनकी बात को सुनकर उपचार प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पवन सक्सेना ने उनके हक के लिए भरोसा दिलाया और कहा कि दिव्यांग साथियों को गरिमा के साथ जीने का एवं अपने हकों की आवाज उठाने का भी पूरा हक है ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव