बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / भोजीपुरा ब्लाक के दभोरा ख़ंजनपुर गांव में किशोरियों के साथ स्पोट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया । किशोरियों ने फुटबॉल मैच और कबड्डी दौड़ खो-खो आदि खेल खेले और अधिक से अधिक किशोरियों ने प्रतिभाग किया जो किशोरिया नहीं खेली उन्होंने देख कर इंजॉय किया ।साथ ही किशोरियों के साथ जेंडर आधारित हिंसा भेदभाव को लेकर उनके भी चर्चा की गई और खेल के महत्व पर चर्चा की गई कि हमारे जीवन में खेल का क्या महत्व है और कई महिला खिलाड़ियों का उदाहरण देकर उनको प्रेरित किया गया ही हमें भी अपनी गिर गतिशीलता को बढ़ाना चाहिए और यदि हमारी किसी खेल में रुचि है तो उसे खेलना चाहिए खेल के माध्यम से भी हम आगे बढ़ सकते हैं ।
कई किशोरियों ने परिवार से निकले चुनौतियों को दोहराया कि सब लोग मना करते हैं। कि यह फुटबॉल कबड्डी दौड़ यह सब लड़कों के खेल है तो उसको लेकर भी लड़कियों को समझाया कि कोई भी खेल लड़का या लड़की का नहीं है। सभी लोग इसको खेल सकते हैं। इसलिए हमें खेलना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए ।ताकि हम भी जीवन में आगे बढ़ सके और खुलकर खेल सके और और दूसरी किशोरियों को भी सशक्त व जागरूक कर सकें इसी के साथ किशोरियों को 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो इस पर चर्चा करते हुए आज के कार्यक्रम का समापन किया गया । इस स्पोट्स कार्यक्रम को साकार टीम के साथी ममता ,वीरपाल ,शहनाज के द्वारा किया गया ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव