बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे पर दौड़ी खुशी की लहर समाज सेवी संस्था एक गूंज सेवा समिति बरेली उत्तर प्रदेश द्वारा निरंतर जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद को बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रहा है समिति के अध्यक्ष बंटी ठाकुर ने कहा हमारा मकसद है की जरूरतमंद लोगों की मदद करना और नन्हे मुन्ने बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना इसी मकसद को संस्था के पदाधिकारियों ने एक मिशन के रूप में कार्य कर रहे बस्ती बस्ती जाकर जरूरतमंद बच्चों और बड़ों को कपड़े फल बिस्कुट का वितरण कर रहे और शिक्षा के लिए भी बच्चों को और उनके मां-बाप को प्रेरित कर रहे हैं समिति की सचिव अर्चना सिंह ने कहा कि समिति द्वारा विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है ।
जो बच्चों के लिए शिक्षाप्रद होता है पेंटिंग जागरूकता अभियान सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना समिति का लक्ष्य है समिति के उपाध्यक्ष गीता दोहरे ने कहा की यह कार्य करने से हमें एक खुशी का एहसास होता है और लगता है कि हमने जरूरतमंद लोगों की मदद की जिन्हें हम सबसे ज्यादा जरूरत थी और समिति निरंतर अपने अभियान को कपड़ा वितरण अभियान के रूप में जन-जन तक पहुंच कर निरंतर सहयोग कर रही है कपड़ा वितरण अभियान में मुख्य रूप से अध्यक्ष- बंटी ठाकुर, सचिव -अर्चना सिंह, उपाध्यक्ष -गीता दोहरे ,पारस और टीम के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव