बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / बरेली वीर महाकाल सेवा समिति द्वारा दामोदर पार्क में कप्तान वरुण के स्वस्थ होने की प्रार्थना की और दामोदर पार्क से लेकर चौकी चौराहे तक कैंडल मार्च निकाला गया जिसमें कुन्नूर में शहीद जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की तमिलनाडु के कुन्नूर के भारतीय वायु सेना के MI 17 हेलीकॉप्टर क्रैश में शहीद 3 सेनाध्यक्ष बिपिन रावत जी एवं शहीद पराक्रमी जवानों को वीर महाकाल सेवा समिति द्वारा दामोदर पार्क से चौकी चौराहे तक कैंडल मार्च निकालकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई वीर महाकाल सेवा समिति के जिला अध्यक्ष अजय साहू ने बताया कि यह बहुत ही दुखद घटना है ऐसे वीर योद्धाओं को खोना देश के लिए बहुत ही बड़ी बात है अजय साहू ने बताया की यह एक दुर्घटना नहीं बल्कि सोची समझी साजिश है जिससे अनुमान लगाया जा सकता है कि बिपिन रावत जी का हेलीकॉप्टर कोई मामूली नहीं बो क्रश नहीं हुआ बल्कि करवाया गया है आदरणीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी से अपील है कि मामले की गहराई तक जाकर जांच की जाए और दोषी को बहुत ही दर्दनाक सजा दी जाए जिससे कि कोई भविष्य में ऐसा करने की नहीं सोचे इस मोर्चे में मुख्य रूप से शामिल आर्यन कुमार जिला अध्यक्ष पीलीभीत वेद प्रकाश राजपूत जिला महामंत्री राजकुमार संगठन मंत्री देवदत्त कोषाध्यक्ष आदि लोग मौजूद रहे ।
moje tłumaczenie>
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव