बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / भोजीपुरा ब्लाक के अमर पैलेस में 170 महिलाओं व किशोरियों के साथ महिला हिंसा के विरुद्ध 16 अभियान दिवसीय अभियान किया गया समापन । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेश पटेल (ब्लाक प्रमुख) भोजीपुरा, विशिष्ट अतिथि क्रिया संस्था दिल्ली से वलेरी जी, साकार संस्था की सचिव नितिका पंत जी,जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा जी,हेल्थ ऑफिसर राजवीर सिंह जी, पीएस दुबे इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य बृजेश जी, के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री योगेश पटेल ब्लाक प्रमुख भोजीपुरा व ब्लाक संघ के जिलाध्यक्ष जी ने अपने विचार व्यक्त करतें हुए कहां की कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि संस्था के माध्यम से हमारे क्षेत्र की महिलाओं व लड़कियां आगे बढ़ रही है कुछ समय ऐसा था कि महिलाएं किसी भी समस्या को लेकर ब्लॉक तक नहीं पहुंचती थी और आज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होकर आगे बढ़ रही है अच्छा लग रहा है मैं यह कहना चाहता हूं कि कोई भी लड़की शिक्षा या स्पोर्ट्स में आगे बढ़ रही हैं उनका मैं स्वयं से पूरा सहयोग करूंगा उनके माता-पिता से चाहूंगा कि वह अपनी बेटियों को आगे बढ़ाने में इसी प्रकार सहयोग करतें रहे ।
इसी क्रम में जिला पंचायत सदस्य विजय शर्मा जी ने कहा कि महिलाएं किसी से कमजोर नहीं है उन्हें भी आगे बढ़ने का पूरा अधिकार है आपके अधिकार के लिए हम हम आपके साथ हैं और रहेंगे ।हम उम्मीद करते हैं की हमारी बेटी खुश रहे ,हमें सभी के साथ एक सामान व्यवहार करना चाहिए चाहे वह बहू हो या बेटी । भोजीपुरा थाना से एस आई राजबाला जी ने अपने विचारों में कहां कि अपने बच्चों को अच्छे संस्कार दें ,प्रथम पाठशाला बच्चों की परिवार ही होती है, किसी के साथ भेदभाव ना करें सभी को एक समान समझे अगर किसी को किसी के द्वारा परेशानी हो तो हमें आकर थाने में मिले उनका पूरा सहयोग किया जाएगा हम आप सभी लोगों के साथ हैं। साकार संस्था के द्वारा महिला हिंसा के विरुद्ध 16 दिवस अभियान के अन्तर्गत स्कूल में जागरूकता हेतु कार्यशाला, स्पोर्ट्स इंवेंट, नुक्कड़ नाटक, रैली, नारे, गीत, सामुदायिक बैठक आदि के माध्यम से किशोरियों, महिलाओं और युवाओं के साथ बैठको का आयोजन किया गया,इस गतिविधियों के माध्यम से से 4955 महिलाओं, किशोरियों व युवाओं तक अभियान के माध्यम से पहुंच बना पाए ।
इस अभियान के अंतर्गत की गई गतिविधियों में 25 प्रतिभागियों को ने स्कूल इंवेंट, नुक्कड़ नाटक, आर्ट प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम में समुदाय से सोमवती,माया, श्यामा,सुनीता ने अपने विचारों में कहां की इन 16दिनो में हमने अपने-अपने मुद्दों को समझा और अभियान में मुझे नहीं मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो के साथ अपने अधिकारों के बारे में जाना और आगे बढ़ने और सुरक्षित रहने के बारे जाना ।
इस कार्यक्रम में साकार संस्था की सचिव नितिका पंत जी के द्वारा किशोरियों व महिलाओं को उनके मानवाधिकार, शिक्षा का अधिकार,जीवन जीने का अधिकार, बराबरी , मुझे नहीं, मेरे अधिकारों को सुरक्षित करो,समानता का अधिकार, हिंसा मुक्त जीवन जीने का अधिकार आदि चर्चा के साथ महिलाओं व किशोरियों को जागरूक किया कि वह लडका, लड़की में भेद भाव न करें व दोनों को हर क्षेत्र में बराबर के अबसर दे। कार्यक्रम का संचालन ममता व कमलेश ने किया । प्रीति ने हिंसा के विरुद्ध समानता के लिए सबको जागरूक करतें हुए शपथ दिलाई गई ।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव