November 15, 2024

एक गूंज एनजीओ ने समाज सेवा के क्षेत्र में बनाई अलग पहचान


समाज सेवा के क्षेत्र में जी-जान से जरूरतमंद लोगों की मदद कर रही है एक गूंज एनजीओ जिसने अपनी पहचान

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली / बरेली नहीं उत्तर प्रदेश में एक एनजीओ के रूप में दर्ज करा दी है एनजीओ के अध्यक्ष बंटी ठाकुर का कहना है कि जब मन में दूसरे के लिए मदद करने का लक्ष्य हो तो राह आसान बन जाती है कपड़ा वितरण अभियान को  चलाते हुए 2 वर्ष हो गए हैं और एनजीओ के सदस्य लगातार सड़क किनारे झुग्गी झोपड़ियों में निवास करने वाले लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं करते भी रहेंगे और करते रहेंगे एनजीओ के संजीव अवस्थी ने कहा हम सब ने संकल्प लिया है की सम्मान पूर्वक लोगों की मदद करें और केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं को उन लोगों को इसकी जानकारी दें जिससे उन्हें भविष्य में लाभ मिल सके और बच्चे शिक्षित हो सके जब पढ़ा लिखा समाज होगा तो उनकी सोच ही अच्छी हो इसलिए हम सब का प्रयास है की जरूरतमंद लोगों की  मदद करें एक गूंज एनजीओ की सचिव अर्चना सिंह ने कहा हम सब का प्रयास है ।

की जरूरतमंद लोगों की मदद हो और उन्हें कैसे शिक्षित किया जाए इस पर भी विचार एनजीओ के पदाधिकारी निरंतर कर रहे हैं और उसकी रूपरेखा बनाई जा रही है किस तरह हम हैं शिक्षित कर सकें गीता दोहरे ने कहा किसी की भी मदद करने से जो खुशी मिलती है उसे हम एक अच्छे अनुभव के रूप में महसूस करते हैं और भविष्य में इसी तरह से लोगों की मदद करते रहेंगे मुनीश गुप्ता ने कहा एनजीओ का प्रयास है कि बच्चे शिक्षित हो और एनजीओ द्वारा निरंतर कपड़ा बैंक के माध्यम से कपड़े का वितरण किया जा रहा है इसी क्रम में डेलापीर क्षेत्र में सड़क किनारे निवास करने वाले लोगों को कपड़े का वितरण किया गया जिसमें मुख्य रुप से अध्यक्ष बंटी ठाकुर, संजीव अवस्थी, गीता दोहरे ,पारस सिंह सहित सभी पदाधिकारी गण मौजूद है ।

About Author