बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / भारतीय जनता पार्टी सिविल लाइंस कार्यालय पर शिक्षक प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी बरेली द्वाराभव्य शिक्षक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी द्वारा शिक्षकों के हित में किए जा रहे कार्य को प्रस्तुत करना तथा अधिक से अधिक शिक्षकों को भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से जोड़ना रहा कार्यक्रम का आरंभ अतिथियों के सम्मान व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ मुख्य अतिथि डॉ हरिशंकर गंगवार प्रदेश सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ ने शिक्षकों की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया मुख्य वक्ता महेश चंद्र पांडे क्षेत्र संयोजक ने शिक्षकों के सम्मानमैंअपनी विचारधारा रखी
कार्यक्रम में पधारे कैंट विधानसभा प्रभारी मनोज कृष्ण गुप्ता ने शिक्षकों के कल्याण के लिए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा से बात कर करने को कहा कार्यक्रम में पधारे शिक्षक विधायक प्रतिनिधि सुभाष डोभाल तथा महानगर मीडिया प्रभारी प्रतिपाल सिंह ( बंटी ठाकुर) को सम्मानित किया गया महानगर संयोजक डॉ कैलाश चंद पाठक नेस्वागत भाषण करकेसभी का सम्मान कियातथा महानगर सह संयोजक डॉ मनीष बासनी, पंकज तिवारी अभिनव सक्सेना अमित शर्मा नरेंद्र सिंह अजीत तिवारी प्रियदर्शी शर्मा आदि शिक्षक पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा /
  libido-de.com/;
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।