November 17, 2024

बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की शाखा पीलीभीत की हुई बैठक में पदाधिकारी चयनित

बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली । आज श्री गुरु नानक एकेडमी पकड़िया नौगवा पीलीभीत में बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की शाखा पीलीभीत की विशेष बैठक सम्पन्न हुई। बैठक का शुभारंभ जिला संरक्षक रामगोपाल वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र का अनावरण व दीप प्रज्वलन कर किया। बैठक की अध्यक्षता भूपेन्द्र कुमार शर्मा ने की। श्री शर्मा ने अपने सम्बोधन में बताया कि समिति सन 1980 से विद्यालयों के हितार्थ कार्य कर रही है और समिति ने कई शासनादेशों पर रोक लगावाई है। जिले में समिति विस्तार हेतु धर्मेंद्र सिंह को जिला सह प्रभारी, सेवा राम को जिला महामंत्री, राकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, महेश कौशल को जिला मीडिया प्रभारी, ब्लाक मरौरी हेतु राम बाबू प्रभारी, मंत्री शांति स्वरूप, चन्द्रसेन मीडिया प्रभारी , ब्लाक ललौरीखेड़ा हेतु शौर्य सिंह प्रभारी,मंत्री ओमकार ब्लाक अमरिया हेतु, मो तौफीक प्रभारी प्रस्ताव पारित कर चयनित किते गये। समिति को जिले में शीघ्र सक्रिय करने की बात सभी सदस्यों ने की। अन्त में शौर्य सिंह जी ने सभी का आभार व्यक्त कर मीटिंग का समापन कराया।

नव नियुक्त पदाधिकारियों को प्रदेश के अध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना उपाध्यक्षों सुरेश यादव, डा क़दीर अहमद, अभय भटनागर महामंत्री पंकज सक्सेना, संगठन मंत्री अभिषेक द्विवेदी, मन्त्रियों डा सुरेश रस्तोगी, राकेश विक्रम सक्सेना, आड़ीटर संजय पौल, कोषाध्यक्ष रिंकेश सौरखिया, कानूनी सलाहकार प्रदीप कुमार गुप्ता, सदस्यों के के शर्मा, उमाकांत मौर्य, प्रज्ञा सक्सेना,नवीन कुमार महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा रुथ पौल ने बधाई दी और कामना की कि वे समिति की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।

About Author

You may have missed