November 17, 2024

साकार संस्था ने ग्रामीण किशोरियों के साथ तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कैंप का किया आयोजन।

बाबूराम ( बरेली ब्यूरो चीफ)

बरेली / साकार संस्था के द्वारा भोजीपुरा ब्लाक के 8 गांव की 45 किशोरीयो के साथ चल रहे 3 दिवसीय sports कैम्प का समापन डोरी लाल स्टेडियम बरेली में किया गया।
साकार संस्था ने क्रिया संस्था के सहयोग से फुटबॉल कोच शक्ति जी अंजलि जी के द्वारा भोजपुरा ब्लॉक की 45 किशोरियों को तीन दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया यह कैंप 5 जनवरी 2022 से शुरू किया गया, स्पोर्ट कैम्प के माध्यम से ग्रामीण किशोरियों को सशक्त जागरूक जेंडर भेदभाव शिक्षा खेल से वंचित समुदाय को जोड़ने हेतु कार्यक्रम किया जा रहा है ।संस्था ग्रामीण किशोरियों को आत्मनिर्भर व सशक्त करने हेतु फुटबॉल दौड़ व अन्य खेल के माध्यम से जागरूक का प्रयास किया जा रहा है।

इस कैंप में किशोरियों ने जो 2 दिन से खेल में फुटबॉल के बारे में जाना खेला कि खेल हमारे लिए कितना जरूरी है,खेलने से हमारे शरीर को क्या फायदे होते हैं, फुटबॉल खेल में क्या-क्या नियम अपनाए जाते हैं,इसके बारे में दोनों कौच से जाना और समझा ताकि जो किशोरियां इस स्पोर्ट्स कैंप में प्रतिभाग नहीं कर पाई हैं उनको गांव स्तर पर जाकर खिला सके और जो किशोरियां नहीं खेलती हैं,उन को जागरुक कर अपनी टीमें प्रतिभाग करा सकें। इस उद्देश्य के साथ संस्था ने गांव में किशोरियों के साथ लगातार उनके अधिकारो व सशक्त करने हेतु समय-समय पर गतिविधियों का आयोजन करती चली आ रही है इसी श्रृंखला में साकार संस्था ने तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कैंप का आयोजन किया है,इस कैंप का आयोजन 5 जनवरी से किया गया जिसमें किशोरियों ने काफी रुचि के साथ सपोर्ट कैंप में प्रतिभाग किया इस कैंप का फाइनल फुटबॉल गेम स्टेडियम बरेली के ग्राउंड में किया गया। आज सुबह से ही किशोरी ओके अंदर उत्साह के साथ बरेली स्टेडियम में अपने अनुभव को शेयर किया और आगे इस श्रृंखला को जारी रखने के लिए अपने अपने विचार रखे सभी ने अपने अपने गांव में फुटबॉल टीम बनाने की बात रखी।इसी के साथ सभी किशोरियों के साथ साकार संस्था कि निदेशक शिल्पी अग्रवाल जी ने उपस्थित किशोरियों से कैम्प के फलोअप के बारे बात कि तो किशोरियों ने कहा कि हमने जो तीन दिन में सिखा हैं उसको हम लगातार प्रयास करेंगे की हम अपनी एक इसके माध्यम से अपनी पहचान बना सके जिससे हम अपने अधिकारों के प्रति संजग होकर आगे बढ़ें।इसी के साथ साकार संस्था की सचिव नितिका पंत जी ने उपस्थित किशोरियों को स्पोर्ट्स कैंप को सफलतापूर्वक खेलने पर बधाई देते हुए तीन दिवसीय स्पोर्ट्स कैंप का समापन किया गया। इस कैंप में ममता, शहनाज, वीरपाल का विशेष सहयोग रहा।

About Author

You may have missed