बाबूराम (बरेली ब्यूरो चीफ)
बरेली / भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार की सुबह बड़ा बाग हनुमान मंदिर पहुंचकर दक्षिणी मुखी हुनमान जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान शहर प्रत्याशी डा अरुण कुमार, कैंट प्रत्याशी संजीव अग्रवाल ने उन्हें हनुमान जी की पेटिंग भेंट की। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, मेयर डॉ उमेश गौतम समेत अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे। इसके बाद नड्डा भोजीपुरा विधानसभा क्षेत्र के महानगर कालोनी में घर-घर जनसम्पर्क करने पहुंचे और पत्रक बांटकर प्रत्याशी बहोरन लाल मौर्य के लिए समर्थन मांगा। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा सरकार द्वारा पांच सालों में किए गए विकास कार्यों का वर्णन करने वाले पर्चे भी जनता को वितरित किये। इस दौरान अभिवादन पुष्प वर्षा की गयी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री/ब्रज क्षेत्र प्रभारी अश्विनी त्यागी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, जिला अध्यक्ष पवन शर्मा, महानगर अध्यक्ष केएम अरोड़ा, डा. विनोद पागरानी, दीपक सोनकर, वीरपाल गंगवार, मेघनाथ कठेरिया, चंचल गंगवार, डॉ नरेंद्र गंगवार, अभय चौहान, अंकित शुक्ला, राहुल साहू, बंटी ठाकुर, मीडिया प्रभारी अंकित माहेश्वरी, चेयरमैन राकेश कश्यप, मनोज थपलियाल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आचार संहिता का उल्लंघन देखने को मिला नड्डा के कार्यक्रम मे भीड़ खूब जुटी। हुनमान मंदिर गए तो वहां भी बड़ी संख्या मे में भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए। इसके बाद जब वह महानगर कालोनी में गए तो वहां भी भीड़ जुटी। आचार संहिता का खुला उल्लंघन हुआ। रस्सी के घेरे में सीआरपीएफ जवानों के बीच जेपी नड्डा के साथ कार्यकर्ताओं ने सेल्फी भी ली। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जवानों ने भी प्रयास किया।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव