November 17, 2024

शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत बच्चों के निःशुल्क प्रवेश की वेवसाइट त्रुटिहीन की जाये : पंकज सक्सेना

बरेली । मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश के महामंत्री पंकज कुमार सक्सेना के अनुसार प्रदेश के गैरअनुदानित मान्यता प्राप्त स्कूलों के शुरुआती कक्षा में उस कक्षा की कुल छात्र संख्या के बीस प्रतिशत बच्चों को विभाग द्वारा निशुल्क प्रवेश दिलाया जाता है जिनके शुल्क की प्रतिपूर्ति बेसिक शिक्षा विभाग करता है।  उक्त शिक्षा के अधिकार के अन्तर्गत बच्चे के प्रवेश हेतु अभिभावक आनलाइन आवेदन करते हैं और मुख्यालय से बच्चे को स्कूल आवंटित किया जाता है । नर्सरी से मान्यता प्राप्त स्कूलों में कक्षा नर्सरी में तथा कक्षा एक से मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश का प्राविधान है। परन्तु वेवसाइट की त्रुटी के कारण नर्सरी से मान्यता प्राप्त स्कूलों में नर्सरी व कक्षा एक दोनों प्रवेश हेतु प्रदर्शित हो रहे हैं जिसकारण एक ही स्कूल में दोनों कक्षाओं में प्रवेश हेतु आवेदन किया जायेगा गा। इस त्रुटी के चलते स्कूलों, अभिभावकों व बेसिक शिक्षा विभाग के समक्ष समस्या उत्पन्न हो जायेगी। श्री सक्सेना ने बताया कि सत्र 22-23 में प्रवेश हेतु आवेदन शीघ्र शुरू हो जायेंगे, समिति ने सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बरेली से अपील की है कि वे आवेदन शुरू होने से पहले मुख्यालय से वेवसाइट की उक्त त्रुटि को दूर करता दें।

 

 

 

About Author

You may have missed