बुलंदशहर, 8 मार्च (आईएएनएस)| बुलंदशहर के डिबाई में सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज के एक छात्रावास में रसोई गैस सिलेंडर फटने से कम से कम 10 छात्र घायल हो गए। सोमवार को हुई इस घटना में दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए है।
सभी घायल छात्रों को अलीगढ़ के एक उच्च चिकित्सा केंद्र में भेज दिया गया है।
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संतोष कुमार सिंह ने कहा कि खाना बनाते समय हुई इस दुर्घटना में छात्रों के अलावा कैंटीन के तीन कर्मचारी भी गंभीर रूप से झुलस गए है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हॉस्टल के किचन में सिलेंडर फट गया। पुलिस ने बताया कि घटना के वक्त किचन में मौजूद सभी लोग झुलस गए।
विस्फोट में घायल हुए सभी छात्रों की उम्र 18 से 24 साल के बीच है। घटना के वक्त हॉस्टल में करीब 55 छात्र मौजूद थे।
दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में लगभग दो घंटे का समय लगा, जिससे संस्थान का किचन और यहां तक कि पेंट्री एरिया भी जलकर राख हो गया।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और एसएसपी ने घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की है।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।