प्रयागराज, 9 मार्च (आईएएनएस)| यूपी बोर्ड कक्षा 10 और 12 की परीक्षा 24 मार्च से 12 अप्रैल तक ऑफलाइन आयोजित की जाएगी। बोर्ड के अधिकारियों ने प्रयागराज में हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों बोर्ड परीक्षाओं की विस्तृत समय सारिणी की घोषणा की है।
यूपी बोर्ड के अध्यक्ष और निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) विनय कुमार पांडे ने कहा कि समय सारिणी के अनुसार, हाई स्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी, जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में पूरी की जाएगी।
पांडे ने आगे कहा कि परीक्षा कार्यक्रम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध करा दिया गया है।
पिछले साल, बोर्ड ने महामारी के कारण हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित नहीं की थी। इस साल परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में होंगी।
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।