November 17, 2024

यूपी में दो दिन रहेगा होली का अवकाश

Lucknow :Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath address to party supporters after party's win at state Headquarter in Lucknow, on Thursday, March 10, 2022.(Photo: Anupam Gautam/IANS)लखनऊ, 16 मार्च (आईएएनएस)| यूपी सरकार ने रंगों के त्योहार होली के मौके पर दो दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है।

सामान्य प्रशासन अनुभाग के प्रमुख सचिव जितेन्द्र कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए कहा कि 18 और 19 मार्च को सरकारी दफ्तरों में होली का अवकाश रहेगा।

अब होली के बाद यूपी में सरकारी स्कूल और दफ्तर 18 और 19 मार्च यानी (शुक्रवार और शनिवार) के बाद सीधे 21 मार्च यानी सोमवार को ही खुलेंगे। क्योंकि बीच में रविवार (20 मार्च) का साप्ताहिक अवकाश पड़ रहा है।

इस संबंध में यूपी सरकार की ओर से बुधवार को एक अधिसूचना जारी की गई, जिसमें कहा गया कि उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार 18 मार्च, 2022 के साथ-साथ 19 मार्च, 2022 को भी मनाया जाएगा। इसलिए प्रदेश में 19 मार्च, 2022 (शनिवार) को भी अवकाश रहेगा।

चूंकि प्रदेश में इस साल होली का त्योहार 18 और 19 मार्च को मनाया जाना है, इसलिये सरकारी कार्यालयों में दो दिन होली की छुट्टी रहेगी। शुक्रवार और शनिवार को होली का अवकाश घोषित होने के बाद अब प्रदेश में स्कूल, दफ्तर और बैंक तीन दिन बंद रहेंगे और सोमवार यानी 21 मार्च को बैंक और राज्य सरकार के दफ्तरों के ताले खुलेंगे। viagra générique prix pas cher

About Author

You may have missed