लखनऊ, 21 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश में नवनिर्वाचित भाजपा विधायक 24 मार्च को औपचारिक रूप से योगी आदित्यनाथ को अपना नेता चुनने के लिए बैठक करेंगे। जिससे उनका लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने का मार्ग प्रशस्त होगा।
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी उपाध्यक्ष रघुवर दास पर्यवेक्षक होंगे।
पार्टी सूत्रों के अनुसार, योगी आदित्यनाथ के औपचारिक रूप से विधायक दल के नेता के रूप में चुने जाने के बाद, वह औपचारिक रूप से राजभवन में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उन्हें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगी।
25 मार्च को इकाना स्टेडियम में शपथ ग्रहण समारोह होना है और इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित शीर्ष नेताओं के शामिल होने की संभावना है।
More Stories
सरस्वती शिशु मन्दिर में नये सत्र 2025-26 का प्रारम्भ हवन-पूजन के साथ किया।
मंडल रेल प्रबंधक सुश्री सिन्हा ने गत वित्त वर्ष 2024-25 में इज्जतनगर मंडल की उपलब्धियों की जानकारी विस्तृत रुप से साझा की गई।
बरेली : सुभाष नगर के दो नाबालिक बच्चों का शव राम गंगा किनारे मिला।