आरती कुमारी (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश) / बरेली के सेंसेई विवेक राना ,प्रशिक्षक सेम्पई आशी मौर्या के नेतृत्व में हुआ कराते क्लास की शाखा के शुभारंभ के अवसर पर राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के श्री अनुज श्रीवास्तव जिला सचिव ,श्री जुगल राजपूत जिला महामंत्री, संजय आनंद जिला प्रभारी जी। एवम गौ रक्षक दल की सेविका सुश्री अंजली मिश्रा जी सम्मानित अतिथियों के रूप में उपस्थित थे ,अतिथियों ने आज के समय मे कराटे की उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए सभी से प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किया एवम हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया,
जापान शोतोकान करते डू कानिन जुकु आर्गेनाइजेशन बरेली के इस नवीन शाखा के शुभारंभ के अवसर पर यशिका मौर्या एवम ज्योति भी मौजूद थी महिलायें और लड़कियाँ कई बार घर में अकेली रहती हैं। कई बार उन्हें रात को भी बाहर अकेले सफ़र करना पड़ता हैं। ऐसे में यदि उनके साथ छेड़छाड़ या बलात्कार जैसी घटनाएँ होती हैं, तो महिलाओं और लड़कियों को अपनी खुद की सुरक्षा खुद करते आनी चाहिए। हर महिला या लड़की जुडो-कराटे की एक्सपर्ट होना चाहिए। लेकिन महिलायें अपने मन से यह बात निकाल ले कि जिन्हें जुडो-कराटे आते हैं सिर्फ़ वे ही महिलायें अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। यदि हर महिला या लड़की थोड़ी सी सतर्कता बरते तो कुछ हद तक अपनी सुरक्षा कर सकती हैं। हमारा सभी माता-पिता से यह निवेदन है। अपने बेटियों को। डांस सीखना है या ना सिखाएं। सिंह सिंगिंग शिवाय गाना सुपरहिट। लेकिन जूडो कराटे जरूर करवाएं। ताकि सभी लड़कियां अपनी सुरक्षा खुद कर सकें।
More Stories
हैडिंगसमाज में फैली कुरीतियों को श्री गुरु नानक देव ने दूर किया : मनमोहन सिंह
मां गंगा की रक्षा सेवा का लिया संकल्प, कार्तिक पूर्णिमा पर 5125 दीयों की रोशनी से चमका राम गंगा घाट
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव