विद्योत्तमा आजाद (रिपोर्टर बरेली)
बरेली (उत्तर प्रदेश) / भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस पर एक बैठक आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष डॉक्टर के एम अरोड़ा ने की जिसमें महानगर अध्यक्ष ने कहा कि भोजीपुरा विधायक के द्वारा किए गए आपत्तिजनक एवं संवैधानिक शब्दों के प्रयोग किए जाने के संबंध में एसएसपी से तत्काल मुकदमा के लिए कहा जिस पर एसएसपी ने भोजीपुरा विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है moje společnost! महामंत्री प्रत्तेश पांडे ने कहा विधायक अपने पद की गरिमा को स्वयं तार-तार कर रहे हैं और गलत भाषा शैली का प्रयोग कर रहे हैं इसलिए हम मांग करते हैं तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाए।भाजपा मीडिया प्रभारी बंटी ठाकुर ने कहा की अपने भाषण में जिस तरह की भाषा का प्रयोग किया गया वह निंदनीय है सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए बैठक में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष डॉ के एम अरोड़ा, प्रभु दयाल लोधी, प्रदीप अग्रवाल ,डॉ तृप्ति गुप्ता ,प्रतेश पांडे ,बंटी ठाकुर सहित समस्त पदाधिकारी गण मौजूद है
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।