संवाददाता :- गुड्डू भारती
कुशीनगर, (उत्तर प्रदेश) । कुशीनगर उपजिलाधिकारी कसया के आदेशानुसार स्वास्थय केंद्र कसया के अधीक्षक डॉ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी के देखरेख में ग्राम सभा अन्ह्या स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डॉ. संजय कुमार सिंह के अगुवाई स्वास्थ्य मेला लगाया गया। , 78 मरीज का इलाज एवं निशुल्क दवा वितरण किया गया तथा उसमे दन्त रोग से पीड़ित मरीजों को कसया ओ पी डी में स्त्री प्रसूति रोगी के महिला चिकित्सा के पास सी एच् सी पर परामर्श के लिए सलाह दिया गया।
तथा डॉ. एस के सिंह ने मौसम ठंडी से होने वाले रोग सर्दी ,जुखाम स्वांस ,गठिया रोग के बारे बताया वह निदान के बारे बताया तथा डेंगू फीवर से बचने के लिए पूरा शरीर ढँक कर एवं मच्छरदानी के प्रयोग को बताया तथा करोना वायरस के वापसी होने के बारे में चैतन्य और मास्क सेनेटीज़र इत्यादि के बारे में बताया ,दो गज की दूरी ,मास्क है जरूरी आयुष्मान व गोल्डन कार्ड के बारे में बताया गया तथा घर घर आयुष्मान कार्ड इलाज के बारे में आशा व आंगनवाड़ी पंचायत सहायिका जाकर जागरूक किया। तथा आर बी एस के टीम ए ने चौपाल लगाया। इस अवसर पर कल्पना जायसवाल एसडीएम, डॉ. मार्कण्डेय चतुर्वेदी, डॉ.एस के सिंह, डॉ. सावित्री सिंह, श्रीमती मंजू प्रधान पत्नी प्रेम गौड़ प्रधान पति, वीरेंदर शर्मा ,अमजर अली ,मीरा दुबे ,अशोक कुमार लेखपाल ,चिंता देवी ,यशोदा देवी ,असरजी देवी ,संतोष प्रसाद ,विमलेश दुबे ,राकेश पांडेय ,सौरभ आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।