संवाददाता :- सुनील कुमार
देहरादून , 3 फरवरी| उत्तराखंड में बारिश के बीच पहाड़ों की रानी मसूरी में खूब बर्फबारी हुई। यहां बर्फबारी देखने के लिए पहुंचे सैलानियों ने आनंद उठाया। गुरुवार सुबह से ही क्षेत्र में काफी बारिश हुई। दोपहर को दो घंटे तक लगातार हिमपात हुआ। शाम को बर्फबारी रुकी। माल रोड पर तीन से चार इंच, गनहिल पर चार से छह इंच, लालटिब्बा, जार्ज एवरेस्ट, कंपनी बाग, क्लाउड्स एंड में छह इंच से अधिक बर्फ गिरी। धनोल्टी, सुआखोली, बुरांशखंडा, कद्दूखाल, कानाताल, सुरकंडा, नागटिब्बा, दुधली भद्राज, त्याडे भद्राज में भी भारी हिमपात हुआ।
किंगकरेंग-लाइब्रेरी और किंगकरेंग-मेसोनिक लाज के बीच बर्फ में वाहन भी फंसे रहे। अभी मसूरी में और हिमपात की संभावनाएं बनी हुई हैं।
हर्षिल, गंगोत्री, फूलचट्टी, जानकी चट्टी मार्ग बाधित
उत्तरकाशी जनपद के सभी तहसील क्षेत्रों में हल्की बारिश के अलावा ऊंचाई वाले क्षेत्रों बर्फबारी हो रही है। गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सुक्की टाप तक यातायात सुचारू है। यहां से आगे हर्षिल, गंगोत्री तक लगातार बर्फबारी होने के कारण मार्ग बाधित है। इसके अलावा यमुनोत्री राष्ट्रीय राज्य मार्ग राड़ी टाप और फूलचट्टी, जानकी चट्टी में बर्फबारी होने के कारण मार्ग बाधित है। देहरादून मसूरी सुवाखोली मोटर मार्ग बर्फबारी के कारण बाधित है। उत्तरकाशी लंबगांव मोटर मार्ग चौरंगी में बर्फबारी होने के कारण मार्ग बाधित है।
More Stories
200 नशीले इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार।
हरिद्वार में शीघ्र खुलेगा सक्षम का जिला कार्यालय : ललित पंत
खैर के पेड़ काटकर नाव द्वारा ले जा रहे वन तस्करों के खिलाफ वन विभाग की टीम ने की बड़ी कार्यवाही