भोपाल, 4 फरवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी दिनों में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में चुनाव प्रचार करने जाने वाले हैं।
भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री चौहान आगामी एक पखवाड़े में आठ से ज्यादा दिन उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार करने जाने वाले है।
बताया गया है कि चौहान चार दिन छह, सात, 10 और 11 फरवरी केा उत्तराखंड के प्रवास पर रहेंगे और वहां भाजपा के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेगे। इसी तरह उत्तर प्रदेश में 13, 14 ,18 और 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पार्टी का प्रचार करेंगे।
ज्ञात हेा कि उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होने वाले है। इन चुनाव में मध्य प्रदेश के भी कई नेता प्रचार के लिए जाएंगे, वहीं कई नेताओं की वहां तैनाती भी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के कई जिले मध्य प्रदेश के चंबल, ग्वालियर, विंध्यांचल, बुंदेलखंड से जुड़े हुए है। इन जिलों के लेागों के आपस में रिश्ते भी है, लिहाजा पार्टी इन इलाकों के नेताओं को उत्तर प्रदेश प्रचार के लिए भेज रही है। राज्य से सबसे ज्यादा मांग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रहती है और उनके प्रचार के लिए दौरे भी कई राज्यों में होते है।
More Stories
बरेली इंटर-स्पेशल स्कूल्स स्पोर्ट्स मीट विविधता और समावेश का एक ऐतिहासिक उत्सव
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में फ्लेमलेस कुकिंग कार्यशाला ने बच्चों में जगाया पाक कला का जुनून
उत्तराखंड पुलिस के उपनिरीक्षक मुकेश पाल को लैटिन अमेरिकन वर्ल्ड पुलिस गेम्स 2024 के लिए किया रवाना