संवाददाता :- गुड्डू भारती
चंपावत (उत्तराखण्ड) / चंपावत उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज चंपावत पहुंच कर नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। निवर्तमान विधायक कैलाश गहतोङी के साथ चंपावत पहुंचकर निर्वाचन अधिकारी हिमांशु कफटियाल के सामने नामांकन पत्र पेश किया। नामांकन से पहले सीएम धामी का जगह-जगह स्वागत किया गया सबसे पहले सीएम की पत्नी ने उन्हें विजय तिलक लगाया। वहीं चंपावत बनबसा में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सीएम का स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज बेहद महत्वपूर्ण दिन है। हम सभी उत्साहित हैं। रेखा आर्य के अलावा पार्टी के नेताओं ने कहा कि चंपावत में सीएम धामी की ऐतिहासिक जीत होगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा की ही जीत होगी क्योंकि भारतीय जनता दल सबका विकास-सबका साथ पर विश्वास करती है। सीएम धामी ने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। चारधाम यात्रा रूट पर ऑल वेदर रोड और हर नल जल योजना से ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराया जा रहा है।
More Stories
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान
जीईएचयू हल्द्वानी में एफआईईडी आईआईएम काशीपुर के सौजन्य से सफल बूटकैंप का आयोजन
हल्द्वानी : ग्राफिक एरा के छात्रों ने लहराया परचम, प्लेसमेंट समारोह में हुआ सम्मान