May 24, 2025

2021-03-02 उप्र : कोयले से भरा ट्रक पलटा, 6 की मौत

कानपुर (उत्तर प्रदेश), 2 मार्च (आईएएनएस)| भोगनीपुर इलाके में मंगलवार की सुबह कोयले से भरे एक ट्रक के पलटने से छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस ट्रक में सवार मजदूर फिरोजाबाद जा रहे थे, जो कोयले से लदे इस ट्रक के ऊपर बैठे हुए थे। ये सभी हमीरपुर जिले के रहने वाले थे।

मऊखास गांव के करीब पहुंचने पर चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे यह अनियंत्रित होकर पलट गया।

छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला अधिकारियों को घायल व्यक्तियों को उचित उपचार और सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

About Author