कानपुर (उत्तर प्रदेश), 2 मार्च (आईएएनएस)| भोगनीपुर इलाके में मंगलवार की सुबह कोयले से भरे एक ट्रक के पलटने से छह लोगों की मौत हो गई है और करीब 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस ट्रक में सवार मजदूर फिरोजाबाद जा रहे थे, जो कोयले से लदे इस ट्रक के ऊपर बैठे हुए थे। ये सभी हमीरपुर जिले के रहने वाले थे।
मऊखास गांव के करीब पहुंचने पर चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया, जिससे यह अनियंत्रित होकर पलट गया।
छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लिया है और जिला अधिकारियों को घायल व्यक्तियों को उचित उपचार और सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।