May 25, 2025

वाराणसी : आसमान में छाए बादल, मौसम विभाग ने जताएं भारी बारिश के आसार। 

रिपोर्टर :- नंदलाल यादव

वाराणसी,(उत्तर प्रदेश)। आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए हैं। वहीं हवा भी चल रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को वाराणसी, चंदौली समेत सात जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। बारिश से लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी। शुक्रवार को वाराणसी में धूप-छांव का खेल जारी रहा। वहीं हल्की बूंदाबादी भी हुई। हालांकि उसके बाद उमस काफी बढ़ गई। लोग गर्मी से बेहाल रहे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार शनिवार को वाराणसी समेत सात जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली का भी प्रकोप रहेगा। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।
मौसम विभाग ने वाराणसी, चंदौली, चित्रकूट, मिर्जापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर और सोनभद्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस समय भीषण गर्मी झेल रहे काशीवासियों को झमाझम बारिश का इंतजार है। ताकि मौसम खुशनुमा हो सके। शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हुई थी।

About Author