रिपोर्टर :- नंदलाल यादव
वाराणसी,(उत्तर प्रदेश)। वाराणसी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय चिकित्सा विज्ञान संस्थान के गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के अन्तर्गत विश्व हेपेटाइटिस दिवस का जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के द्वारा बीएचयू स्थित मल्टी सुपर स्पेशलिटी गेट से जागरूकता रैली निकल सर सुंदरलाल हॉस्पिटल, आई.एम.एस से होते हुए मल्टी सुपर स्पेशियल्टी पहुंचकर समाप्त हुआ। जागरूकता रैली में विभाग के लगभग 60 डॉक्टर सम्मिलित रहे। इस दौरान सभी लोग हाथों में लोगों को जागरूक करने के लिए तख्तियां लिए हुए थे। जागरूकता रैली के पश्चात बीएचयू में मरीजों का हेपेटाइटिस बी. एव सी. का स्क्रीनिंग जाँच निःशुल्क किया गया। बता दें कि गैस्ट्रोइन्टरोलाजी विभाग के अन्तर्गत संचालित वाइरल हेपेटाइटिस कन्ट्रोल प्रोग्राम 14 सितम्बर 2020 से संचालित है। इसके अन्तर्गत मरीजों का निःशुल्क जाँच एवं वायरल लोड टेस्ट एवं निःशुल्क दवा का वितरण किया गया। अब तक लगभग 4900- मरीजो को पंजीकृत किया गया है।
More Stories
अर्श एकेडमी के छात्रों एवं शिक्षकों ने सिविल सोसाइटी बरेली के संयोजक राज नारायण के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली।
बरेली ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को मिले एसी हेलमेट तेज धूप और गर्मी में अब नहीं तपेगा सिर
रानी अहिल्याबाई हो लकर की 300 वीं जयंती के अवसर पर स्पोर्ट स्टेडियम में महिला दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।