May 25, 2025

बीएचयू मेन कैंपस कला संकाय में बी-वोक कोर्स का संचालन शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नहीं किया जाएगा।

रिपोर्टर :- नंदलाल यादव

वाराणसी, (उत्तर प्रदेश) । बीएचयू मेन कैंपस कला संकाय में बी-वोक कोर्स का संचालन शैक्षणिक सत्र 2023-24 में नहीं किया जाएगा। अपरिहार्य कारणों से विश्वविद्यालय प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। वहीं अभ्यर्थियों की रजिस्ट्रेशन फीस उन्हें लौटाई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से बी-वोक कोर्स संचालित करने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। अभ्यर्थियों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया था। हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपरिहार्य कारणों से चालू शैक्षणिक सत्र में मेन कैंपस में कोर्स का संचालन न करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय के राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में कोर्स संचालित किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से मेन कैंपस के लिए रजिस्ट्रेश कराने वाले अभ्यर्थियों की फीस वापस की जाएगी।

About Author