मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)
सोनीपत हरियाणा । राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के निर्देशानुसार तथा बाल सुरक्षा अधिकारी के आवाह्न पर बच्चों के लिए ग्रीष्म कालीन कक्षाएं जो कि जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा प्रति वर्ष आयोजित करवाई जाती है जिसका वर्ष 2020-21 का आयोजन 01 जून से 31 जून जुलाई 2020 तक किया जा रहा है इसके अंतर्गत सेल्फ डिफेंस, ड्राइंग, नृत्य, योगा तथा कला का आयोजन उपायुक्त एव प्रधान श्री श्याम लाल पुनिया भा0प0से0 के कुशल मार्गदर्शन मैं किया जा रहा है इस अवसर पर जिला बाल कल्याण अधिकारी श्रीमती सुरेखा हूडा जी ने बताया कि ये कक्षाएं दिनाक 01 जून 2020 से बालग्राम राई, जिसमे कला,सेल्फ डिफेंस, तथा नृत्य की कक्षाएं । किशोर सदन सोनीपत में सेल्फ डिफेंस तथा स्पेशल होम में योग कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा इन सभी कक्षाओं के आयोजन श्री अनिल दहिया कार्यक्रम अधिकारी जिला बाल कल्याण परिषद, सोनीपत की देख रेख में किया जायगा ।
More Stories
नागरिक अस्पताल सोनीपत में चल रही गुंडागर्दी और अव्यवस्थाओ पर लगे लगाम : देवेन्द्र गौतम, अध्यक्ष, सोनीपत लोकसभा क्षेत्र, “आप” हरियाणा
समाधान शिविरों में पहुंची 12 शिकायतें, समाधान के लिए अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश
खरीफ सीजन के तहत जिला में की जा चुकी 02 लाख 84 हजार 541 मीट्रिक टन धान की खरीद