रूद्रपुर 03 अपै्रल,2020- कोरोना संक्रमण को देखते हुये आज प्रभारी मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी डा0 नीरज खैरवाल व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वरिन्दरजीत सिंह द्वारा कलक्टेªट सभागार में पे्रसवार्ता की गई। पे्रसवार्ता में श्री खैरवाल ने कहा जमात से आ रहे लोगों को पुलिस की टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेलवे टेªक पर सावधानी बरतते हुये पकड कर क्वारंटीन किया गया जो एक सराहनीय कार्य है। उन्होने कहा जनपद में जो कोरोना के तीन पाजिटिव केस आये है उन्हे इलाज हेतु डा0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेज दिया गया है। उन्होने बताया अन्य दस लोग जो उनके साथ हल्द्व़ानी के थे उन्हे भी स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा हल्द्वानी में ही क्वारंटीन हेतु भेजा जा रहा है। उन्होने कहा मण्डलायुक्त होने के नाते मै सभी को विश्वास दिलाता हुं कि कोई भी किसी गलत खबर से घबराये नही। उन्होने कहा हमारे यूपी के बार्डर कई स्थानो से खुले हुये है यदि कोई व्यक्ति चोरी छुपे उत्तराखण्ड में आ रहा है तो उस क्षेत्र के लोग पुलिस हैल्प लाइन नम्बर-112 व आपदा कन्ट्रोल नम्बर 05944-250250 सूचित करें। बाहर से आ रहे व्यक्ति का स्वास्थ विभाग से मेडिकल चेकप कराया जायेगा साथ ही उसे आवश्यकता अनुसार होम क्वारंटीन या क्वारंटीन फैसलिटी में भेजा जायेगा। श्री खैरवाल ने बताया जिस टीम ने अपने आप को सुरक्षित रखते हुये इन 13 लोगों को पकडा है वह स्वास्थ विभाग की गाईड लाईन के अनुसार हाईरिस्क की श्रेणी में नही आता है। फिर भी सावधानी बरतते हुये 20 कार्मिको को क्वारंटीन किया गया है। उन्होने कहा पुरे कुमांउ क्षेत्र में आवश्यक समाग्री की सुचारू रूप से सप्लाई हो रही है। उन्होने कहा बाहर से जो सामान लेकर ड्राइवर व क्लीनर आ रहे है वे समाजिक दूरी का पालन करें। उन्होने मीडिया बन्धुओं से कहा कोई भी भ्रांति वाली खबर इलैक्ट्रानिक/प्रिंट मीडिया में प्रसारित न करें। उन्होने कहा जिन उद्योगों को आवश्यक वस्तुओं के उत्पादन हेतु अनुमति दी गयी है उन्हे आवश्य रूप से कार्य करना होगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक समाचार फैलाने वाले के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा भारत सरकार के गाईड लाइन के अनुसार सीमाओं पर चैकसी वर्ती जा रही है। आवश्यक सेवाओ, इमरजेन्सी स्वास्थ सेवाओ के अलावा किसी को भी जनपद में आने की परमीशन नही है। जो व्यक्ति बाहर से चोरी छिपे प्रवेश कर रहे है उन्हे भी क्वारंटीन फैसलिटि में रखा जा रहा है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित, सीएमओ डा0 शैलजा भट्ट उपस्थित थे।
– – –
More Stories
दो दिवसीय मोबाईल वेन (विधिक सेवा रथ ) को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया
जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना सिंह ने आगामी नागर स्थानीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में सभी नोडल अधिकारियों को तैयारी शुरु करने के निर्देश दिये।
SSP नैनीताल ने दीपावली पर्व पर जनता से की सुरक्षा हेतु अपील