November 15, 2024

डीसी जैन कॉलेज ने पृथ्वी दिवस पर ऑनलाइन करवाया पोस्टर मेकिंग कंपटीशन

मनोज जांगड़ा (जिला संवाददाता)  ।

सोनीपत हरियाणा 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस के अवसर पर संस्था में ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग कंपटीशन करवाया गया।

डॉक्टर आदिश जैन प्रबंधक डी सी जैन कॉलेज ने बताया कि आज पृथ्वी दिवस पर सभी विद्यार्थियों को कहा की हमे पृथ्वी को स्वच्छ, स्वस्थ तथा और समृद्ध बनाने की दिशा में काम करने का संकल्प लेने की आवश्यकता है।
हमें धरती मां का नदियों झरनों एवं हमें खाना देने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहिए।
धरती मां ने हमें बहुत कुछ दिया है। हमें भी इसकी स्वच्छता शुद्धता एवं सुंदरता की रक्षा करनी चाहिए।
आज सारा विश्व करोना वायरस की वजह से पीड़ित है। हमारे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ अपने प्राणों की परवाह न करते हुए जनमानस की सेवा में लगे हुए हैं।
हम सभी को इन देव स्वरूपों का हृदय से धन्यवाद करना चाहिए।
प्रधानमंत्री के द्वारा लागू किए गए लॉक डाउन का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए।
अगर आपके आसपास कोई भी व्यक्ति बीमार है तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दें।
आपके आसपास अगर कोई भी व्यक्ति भूखा है तो उसकी सहायता अवश्य करें।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
छात्रों ने घर पर रहकर पोस्टर बनाएं एवं उनके पिक्चर खींच कर संस्था को भेजें।
डॉ आदीश जैन ने अंत में कहा कि वह जनकल्याण की कामना करते हैं। एवं उनका परमपिता परमात्मा पर पूर्ण विश्वास है कि भारत जल्द ही इस महामारी पर विजय प्राप्त कर लेगा।

About Author