हैदराबाद, 25 अगस्त (आईएएनएस)| अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपनी पहली तेलुगू फिल्म ‘ब्लैक रोज’ की शूटिंग के लिए शहर में हैं और उनका कहना है कि नए हालात के बीच शूटिंग करना मुश्किल है, लेकिन काम जरूर जारी रहना चाहिए। उर्वशी ने संपत नंदी निर्देशित फिल्म की शूटिंग के बारे में कहा, “कोविड महामारी के बीच हम सभी एहतियाती उपायों का पालन कर रहे हैं। यह ‘लाइट्स, कैमरा, मास्क लगाना और एक्शन है।”
फिल्म जो हिंदी में भी रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि उनका किरदार विलियम शेक्सपीयर के नाटक ‘द मर्चेंट ऑफ वेनिस’ शायलॉक की तरह है और ‘ब्लैक रोज’ कौटिल्य के ‘अर्थशास्त्र’ के दृष्टिकोण से संबंधित है। फिल्म में वह ‘लोटस कैपिटल्स’ कंपनी की मालकिन है।
कोविड प्रतिबंधों के बावजूद, उर्वशी का कहना है कि सेट पर वापस आकर उन्हें अच्छा लग रहा है।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।