November 15, 2024

बहुददेशीय जल सम्भरण  टंक वही प्रस्तावित किये जांए जहां पर्याप्त पानी की उपलब्धता हो: श्री बंसल

हल्द्वानी  (सूचना) – विगत रोज जिलाधिकारी श्री सविन बंसल की अध्यक्षता मे जिला भूमि एवं जल संरक्षण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमे गत वर्ष कृषि एवं भूमि संरक्षण ईकाईयों द्वारा सम्पादित किये गये कार्यो की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति समीक्षा की गई व चालू वित्तीय वर्ष हेतु प्राप्त नवीन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि एवं जल संरक्षण से सम्बन्धित सभी विभाग समन्वय स्थापित करते हुये कार्य करें व चयनित योजनाओं की क्षेत्रवार सूची आपस में शेयर करें ताकि कार्यो मे डुप्लीकेसी न होने पायें। उन्होने कार्यो की जीओ टैगिंग अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश भी दिये।
जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि योजनाएं क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति के अनुसार ही चयनित किये जांए ताकि योजनाओं का वास्तविक धरातलीय लाभ मिल सके। उन्होने कहा कि क्षेत्र की अवश्यकताओं के साथ ही जनप्रतिनिधियों द्वारा दिये गये प्रस्तावों के आ

धार पर ही योजनाओं का चयन कर समिति के समक्ष प्रस्तुत किये जांए तथा कार्यो के निर्माण करते समय स्थानीय जनता व प्रतिनिधियों को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी कहा कि बहुददेशीय जल सम्भरण  टंक वही प्रस्तावित किये जांए जहां पर्याप्त पानी की उपलब्धता हो व कार्य उददेश्य पूर्ण हो।
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि जिन ग्राम मे पानी की कमी है उन ग्रामों मे प्राथमिकता के आधार पर छोटे जल टैंक, चालखाल का निर्माण कराया जाए तथा बहुउददेशीय जल सम्भरण टैकों मे मत्स्य पालन हेतु क्षेत्र वासियों को प्रेरित किया जाए। कृषि भूमि संरक्षण अधिकारी नारायण सिह व मुख्य

कृषि अधिकारी धनपत कुमार ने बताया कि गत वर्ष मृदा एवं जल संरक्षण में 747.09 लाख की योजनाओ पर कार्य किये गये। इस वर्ष जिला योजना मे भू-कटाव नियंत्रण कार्यो हेतु 25 लाख,राज्य सेक्टर मे कृषि विकास हेतु 58.20 लाख, चार बहुउददेशीय जल सम्भरण टैकों हेतु 16 लाख, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अन्तर्गत अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों मे

भू-कटाव नियंत्रण हेतु भूमि संरक्षण कार्यो हेतु 343.75 लाख, जंगली जानवरों से फसल सुरक्षा घेरवाड हेतु 227.50 लाख,प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना हेतु 259.50 लाख व राष्ट्रीय समपोषणीय कृषि मिशन में 91.71 लाख के नवीन कार्य योजना प्रस्ताव रखे गये है।  जिस पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वे नये प्रस्तावो की गहन  समीक्षा करें उसके उपरान्त अनुमोदन हेतु प्रस्तुत किये जांए।
बैठक में पीडी बालकृष्ण, डीडीओ रमा गोस्वामी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पीएस भण्डारी,अधिशासी अभियन्त सिचाई तरूण बंसल, विधायक प्रतिनिधि कमल नयन जोशी,जीवन कार्की आदि उपस्थित थे।

About Author