नई दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)| भारत में रविवार को बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,14,460 नए मामले दर्ज किए गए, जो 6 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि इसी अवधि के दौरान, 2,677 और लोगों ने महामारी के कारण दम तोड़ दिया। शनिवार (5 जून) को, भारत ने 1,20,529 मामले दर्ज किए थे, जो 8 अप्रैल के बाद से सबसे कम है।
भारत में कोविड -19 मामलों की कुल संख्या अब 2,88,09,339 है, जिसमें 14,77,799 सक्रिय मामले और अब तक 3,46,759 मौतें हुई हैं।
पिछले कुछ दिनों में, भारत के ताजा कोरोना मामलों में गिरावट देखी गई है। यहां अब हर 24 घंटे में एक लाख से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे हैं, जबकि मौतें भी लगभग 3,000 प्रतिदिन हो रही है
पिछले तीन हफ्तों में, भारत में 85,000 से अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कुल 1,89,232 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जिससे अब यह आंकड़ा बढ़कर 2,69,84,781 हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक कुल 23,13,22,417 लोगों को टीका लगाया गया है, जिनमें 33,53,539 लोगों को पिछले 24 घंटों में टीका लगाया गया है।
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 5 जून तक 36,47,46,522 सैंपल का परीक्षण किया गया है। इनमें से 20,36,311 सैंपल की जांच शनिवार को की गई।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।