मुंबई, 5 जून (आईएएनएस)| एशिया के प्रतिष्ठित टाटा मुंबई मैराथन ने विश्व पर्यावरण दिवस (5 मई) के अवसर पर प्रोजेक्ट मुंबई की ओर से शुरू की गई पहल ‘ईच वन, प्लांट वन’ अभियान को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। टाइगर श्रॉफ इस इवेंट का चेहरा हैं। युवाओं के आइकन का मानना है कि सभी अच्छी चीजों की शुरूआत घर से होती हैं। अच वन, इच प्लांट-नागरिकों को अपने घरों में हरियाली के लिए एक पौधा लगाने के लिए प्रोत्साहित और प्रेरित करता है।
टाइगर श्रॉफ ने कहा, “हर एक पौधे के साथ मैं एक बेहतरीन कल के लिए एक शक्तिशाली प्रतीक बनाना चाहता हूं। पर्यावरण परिवर्तन एक मैराथन की तैयारी के समान है। यह लगातार प्रतिबद्धता सही कदम से शुरू होता है। मैं सभी से अपने परिवेश की सुरक्षा और सुविधा के भीतर एक पौधा लगाने और मेरे साथ टाटा मुंबई मैराथन और प्रोजेक्ट मुंबई के साथ इस हरित यात्रा का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं।”
टाटा मुंबई मैराथन के 17वें संस्करण का आयोजन 30 मई को होना था। लेकिन कोरोना के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। आयोजक प्रोकेम इंटरनेशनल ने कहा था कि महाराष्ट्र सरकार और संबंधित एथलेटिक निकायों के साथ विचार-विमर्श के बाद नई तिथि की घोषणा की जाएगी।
More Stories
05 अक्टूबर को होने वाले मतदान के दिन मतदान केन्द्रों में मोबाईल ले जाने पर रहेगा प्रतिबंध
समस्त देशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं
मुख्य सचिव मति राधा रतूड़ी को प्रांतीय उपाध्यक्ष ललित पंत ने तीर्थाटन एवं पर्यटन किताब भेंट कि।